https://www.instagram.com/p/DC4krYBo4Bw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को विज्ञापन बता रहे हैं. एक एक्स यूजर ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा है, `कैटरीना अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में एक्शन अवतार में`. एक अन्य यूजर ने लिखा है, `मैं इसके लिए काफी एक्साइडेट हूं. इस वीडियो की पूरी झलक कब रिलीज होगी और इसका नाम क्या है, ये फाइल नहीं हुआ है. साथ ही कैटरीना कैफ की ओर से भी इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली कैटरीना अब अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू प्रोजेक्ट से कितना धमाल मचाती हैं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं कैटरीना कैफ, वायरल वीडियो में धांसू VFX दिखा

LagatarDesk: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल कैटरीना कैफ एक्ट्रेस से डायरेक्टर में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली कैटरीना,अब इनका निर्देशिन कैसा रहता है, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा. वहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट का एक टीजर वायरल हो रहा है.जिसमें दमदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. वायरल वीडियो की शुरुआत एक बर्फीले जगह से होती है,जहां कैटरीना तेज एयर बाइक चलाते हुए नजर आती हैं. इस दौरान कुछ ड्रोन की झलक दिखाई जाती है, जो एक्ट्रेस पर फायरिंग करती है. वीडियो के आखिरी में `कैटरीना कैफ द्वारा निर्देशित` लिखा हुआ आता है. फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है.